विप्र फाउंडेशन भरतपुर ने जिले की बेटी पूनम शर्मा का सम्मान किया।
जिले की बेटियाँ खेल में अब भरतपुर का नाम पूरे देश मे रोशन कर रही है। शहर की कृष्णा नगर निवासी मुरारी लाल शर्मा एडवोकेट की पुत्री पूनम शर्मा ने वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के द्वारा महाराष्ट्र की अमरावती में 5 से 8 दिसम्बर को आयोजित हुई 21वी वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया।
इस प्रतियोगिता के अलावा देश के कई राज्यो की प्रतियोगिताओं में पूनम शर्मा ने हिस्सा लिया था।
विप्र फाउंडेशन भरतपुर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। और आशा करता है कि वह ऐसे ही भरतपुर का व देश का नाम रोशन करती रहेगी।
उनके उत्साहवर्धन के लिए विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेश अध्यक्ष श्री इन्दुशेखर शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गंगाराम पराशर जी, प्रदेश महासचिव (महिला) श्रीमती बबिता शर्मा , जिलाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण पाराशर , प्रदेश सचिव (युवा) देवाशीष भारद्वाज , जिलाध्यक्ष (युवा) उमेश पराशर आदि उपस्थित रहे। सभी ने बहिन पूनम शर्मा का माला, अंग वस्त्र , शॉल उड़ा कर सम्मान किया और भगवान परशुराम जी का स्मरती चिन्ह भेंट किया व सभी सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
1 Comments
offshore accident lawyer