भरतपुर - जेसीआई भरतपुर द्वारा डांडिया नाइट का आयोजन स्थानीय निर्मल गार्डन मैरिज होम में किया गया।
अध्यक्ष अमित गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने गरबा और डांडिया का फिल्मी और डांडिया गीतों पर डांस किया। कार्यक्रम में जेसीआई कपल, जेसीआई किंग, जेसीआई क्वीन, जेसीआई प्रिन्सेज, हेयर स्टाइल, टेटूॅ, डेकोरेटिव डांडिया एवं अनेक प्रतियोगिताएॅ रखी गई। जिसमें जेसीआई कपल जेसी राहुल बंसल एवं सजल बंसल रहे। जेसीआई किंग जेसी निशु गोयल, जेसीआई क्वीन मीनू गोयल, जेसी प्रिन्सेज हिमानीराज गोयल, एवं राकेश गोयल, मुकेश बंसल, बंदना अग्रवाल, परमजोशी शर्मा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे। निर्णायक जेसी भारत भूषण गोयल, सुधा बंसल एवं रेखा अग्रवाल रहीं।
 |
जेसीआई डांडिया नाइट में रही गरबा की धूम-
JCI Bharatpur Garba Latest News In Hindi.
|
 |
जेसीआई डांडिया नाइट में रही गरबा की धूम-
JCI Bharatpur Garba Latest News In Hindi.
|
कार्यक्रम में सचिव अविनाश गोयल, कार्यक्रम निदेशक जेसी शेखर गोयल, अलीना गोयल, जेसी नरेश सिंघल, सुचि सिंघल रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ जेसी सदस्य एवं संस्था सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।
0 Comments