राष्ट्रीय आयुर्वेद एवं धन्वन्तरी पूजन दिवस पर धन्वन्तरि भगवान की पूजन का किया आयोजन |
DHANTERAS LATEST NEWS IN HINDI|
DHANTERAS LATEST NEWS IN HINDI|
भरतपुर (नि.स.) राष्ट्रीय आयुर्वेद एवं धन्वन्तरी पूजन दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय, जहांगीरपुर में सरपंच लक्ष्मण सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयुर्वेद प्रवर्तक धन्वन्तरि भगवान की पूजा की गई। इस अवसर पर प्रभारी डाॅ0 चन्द्रप्रकाश दीक्षित ने मौसमी बीमारियों से बचाव व संतुलित आहार-विहार के महत्व पर प्रकाश डाला एवं तम्वाकू, धू्रमपान एवं मद्यपान छोडने का संकल्प दिलवाया गया। सहयोग सुरेश शर्मा, नरेन्द्र मुदगल, ईश्वर चंद शर्मा,विजय पाल सिंह ने किया। आभार व्यक्त कम्पाउंडर रामकिशन द्वारा किया गया।
0 Comments