दिवाली पर खुशियो की सौगात बनी समता आन्दोलन की हर इंसान एक समान की पहल की 10 वर्षीय बच्चे की मदद। LATEST NEWS IN HINDI.
दिवाली पर खुशियो की सौगात बनी समता आन्दोलन की हर इंसान एक समान की पहल की 10 वर्षीय बच्चे की मदद। LATEST NEWS IN HINDI
भरतपुर (नि. स. )।भरतपुर में एक 10 वर्ष की उम्र में तीन भाई बहिनों की पढाई और माॅं के लालन पालन करने वाले की खुशी का ठिकाना नही रहा जब समता आन्दोलन की टीम दीपावली की मिठाई लेकर उसके घर पहुची।समता आन्दोलन के जिलाध्यक्ष अरविन्द शर्मा के नेतृत्व में दिलीप कुलश्रेष्ठ,सुनील बंसल,हरभान सिंह आादि गरीब बालक रोहित को दिपावली की मिठाई व ग्यारह सौ रूपयें नकद देकर मदद की। समता आन्दोलन रोहित के साहस की सराहना करते हुये कहा कि 10 वर्ष की उम्र में तीन भाई बहिनों की पढाई व माॅ का लालन पालन करना साहसिक कदम है। और समता आन्दोलन हर इंसान एक समान के सिद्वांत पर कार्य करती है। और रोहित अत्यंत गरीबी और अपने पूरे परिवार का इस उम्र में लालन पालन कर रहा है। इस अवसर पर समता आन्दोलन के पदाधिकारियों ने रोहित व उसके भाई बहिनों की पढाई के लिए किताब,काॅपी अपनी तरफ से प्रत्येक वर्ष देने का संकल्प लिया।
0 Comments