LOVE SHAYARI IN HINDI.
1.इतनी आसानी से दिल लगाये जाते नही।
बडी ही मुश्किल से वादे निभाये जाते है।
ले जाती है मुहब्बत हमें अनजान राहों पर।
जहां दिये नहीं प्यार भरे दिल जलायें जाते है।
LOVE SHAYARI IN HINDI.
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
LOVE SHAYARI IN HINDI.
2. दिल की कीमत तो मुहब्बत के सिवा कुछ ना थी।
मगर जो मिले,बस सूरत के खरीदार मिले।
3. एक बात कहूं अगर सुनते हो?
तुम मुझको बहुत अच्छे लगते हो।
कुछ चंचल से, कुछ चुप-चुप से।
कुछ पागल-पागल से लगते हो।
हैं चाहने वाले तो और भी बहुत।
पर तुममें है खास एक बात बहुत।
तुम मुझको अपने-अपने से लगते हो।
एक बात कहूं अगर सुनते हो।
ये बात बात पे कहीं खो जाना।
कुछ कहते कहते ही सो न जाना।
यह किस उलझन में आज मेरा दिल है।
क्या बात है हमसे कह डालो।
एक बात कहू अगर दिल से सुनते हो।
LOVE SHAYARI IN HINDI.
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
4. बहुत हो चुकी है रात अब सो भी जाइए।
जो हैं दिल के करीब उन ख्यालों में खो भी जाइए।
कर रहा होगा कोई बेसब्री से इन्तजार आपका।
ख्वाबों में ही सही उनसे भी मिल तो आइए।
LOVE SHAYARI IN HINDI.
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
LOVE SHAYARI IN HINDI.
5. इस कदर गहराई से तुझे चाहा है हमने।
तेरे सिवा अब कुछ भी नजर आता नहीं।
एक तेरे ही जलवे रहते हैं इन आंखो में।
कुछ और मेरी निगाहों को अब भाता नहीं।
0 Comments