Hindi Jokes, Funny Jokes in Hindi, Hindi Chutkule, Funny Hindi Jokes, Chutkule in Hindi, Hindi Funny Jokes,
तुम कैसे पति की इच्छा रखती हो। एक सहेली ने दूसरी से पूछा।
मैं देखने में खूबसूरत,हंसने,नाचने,गाने, खुशियां मनाने वाला पति चाहती हूॅ।
सबसे बडी बात यह हैं कि वह मेरे इशारे पर चुप हो जाये और जब इशारा करूॅं बोलने लगे।
बडी रोमांटिक कल्पना है। पर इस हालत में तुम्हें पति की नहीं,टेलीविजन की जरूरत है।
आज कल खर्च की बडी तंगी होने लगी है। पत्नी बोली।
हाॅं। मैं सप्ताह में पूरे छ दिन काम करता हूॅ और तुम पूरे सात दिन खर्च करती हो। घाटा तो होगा ही।
Hindi Jokes, Funny Jokes in Hindi, Hindi Chutkule, Funny Hindi Jokes, Chutkule in Hindi, Hindi Funny Jokes,
 |
Hindi Jokes, Funny Jokes in Hindi, Hindi Chutkule, Funny Hindi Jokes, Chutkule in Hindi, Hindi Funny Jokes, |
पति अपनी पत्नी से फोन पर बात कर रहा था। इसी कारण समय का ध्यान न रहा। तीन मिनट पूरे होने पर भी जब उनकी बात पूरी न हुई तो लडकी आॅपरेटर ने कहा- मिस्टर तीन मिनट पूरे हो गये।
ओह आई सी पर आप बीच में से हट जाइये मिस।
पर तीन मिनट हो गये।
Hindi Jokes, Funny Jokes in Hindi, Hindi Chutkule, Funny Hindi Jokes, Chutkule in Hindi, Hindi Funny Jokes,
अगर आप बीच में से नहीं हटीं तो मैं जो देना चाहता हूॅ वह आपको मिल जायेगा। बेहतर होगा आप बीच में से हट जायें।
आखिर आप फोन पर क्या देना चाहते है।
चुम्बन।
Hindi Jokes, Funny Jokes in Hindi, Hindi Chutkule, Funny Hindi Jokes, Chutkule in Hindi, Hindi Funny Jokes,
 |
Hindi Jokes, Funny Jokes in Hindi, Hindi Chutkule, Funny Hindi Jokes, Chutkule in Hindi, Hindi Funny Jokes, |
पत्नी ने पति से कहा- मैंने आज नौकरानी को निकाल दिया।
अरे.... उस बेचारी को एक मौका तो और देती ।
नहीं.......मैं आपको अब कोई और मौका नहीं देना चाहती।
Hindi Jokes, Funny Jokes in Hindi, Hindi Chutkule, Funny Hindi Jokes, Chutkule in Hindi, Hindi Funny Jokes,
Hindi Jokes, Funny Jokes in Hindi, Hindi Chutkule, Funny Hindi Jokes, Chutkule in Hindi, Hindi Funny Jokes,
तुम किसी तरह इस कुत्ते को नही सिखा पढा सकती हो।
पति ने पत्नी के साथ सिर मारते देखकर कहा।
बकवास मत करो। पत्नी ने कहा- इसमें धीरज की जरूरत है। क्या भूल गये कि मुझे तुम्हारे साथ कितना समय बर्बाद करना पडता था।
Hindi Jokes, Funny Jokes in Hindi, Hindi Chutkule, Funny Hindi Jokes, Chutkule in Hindi, Hindi Funny Jokes,
एक प्रेमी ने अपनी अंग्रेजी प्रेमिका से पूछा- यदि हमारा विवाह हो जाये तो तुम सिगरेट पीना छोड दोगी।
हाॅं।
और शराब पीना।
जरूर।
और क्लब में घूमना।
बिल्कूल।
तुम और क्या छोडने का निश्चय कर रही हो।
विवाह करने का विचार।
Hindi Jokes, Funny Jokes in Hindi, Hindi Chutkule, Funny Hindi Jokes, Chutkule in Hindi, Hindi Funny Jokes,
.
0 Comments