कुम्भ राशि वाले जातक परिश्रमी होते है। और तार्किक बुद्वि वाले होने के कारण अपनी बात को मनमाने का पुरजोर प्रयास करते है। ये धार्मिक प्रवृति के होते है। इनमें स्वधर्म के लिये अपने प्राणो का बलिदान भी कर देते है। इनका दिल बहुत ही नाजुक होता है। ये दूसरो की मदद के लिये हर सम्भव प्रयास करते है। ये प्राय मधुर भाषी होते है। खाने में इन्हे मिष्ठान अधिक प्रिय होते है। ये मानसिक चिन्तन अधिक करने के कारण इन्हे अक्सर सिर दर्द अथवा मस्तष्क भारीपन की समस्या रहती है। कुंभ राशि में जन्में व्यक्ति अपने कार्य को कल पर छोड देते है। इन जातको में काम भावना का अधिक पाई जाती है।
Which area to choose his career named S.
S नाम वाले अपने कैरियर किस क्षेत्र में चुने।
एस नाम अर्थात कुंभ राशि वाले अपना कैरियर का चुनाव करते समय सावधानी बरते है।
किसी दूसरे की नकल न करें। अपना क्षेत्र स्वंय चुने।
कई व्यक्ति अपने क्षेत्र में विपुल धन-सम्पदा अर्जित करते है। लेकिन कुछ लोग विशेषकर इस धन सम्पदा से वंचित ही रहते है। इस का मुख्य कारण अपनी राशि के अनुसार कार्य क्षेत्र का चुनाव होता है। अगर अपनी राशि और ग्रह स्थिति के अनुसार कार्य क्षेत्र का चुनाव करेगें तो निश्चित ही सफलता मिलती है। इसलिए आज आपको अपनी राशि के लिये अनुकूल कैरियर क्षेत्र के बारे में बताया जा रहा है। आप अपनी राशि के अनुसार कैरियर का चुनाव करें और सफलता पाये।
Friendly career area for Aquarius zodiac.
कुम्भ राशि वालो के लिये अनुकूल कैरियर क्षेत्र ।
कुंभ राशि वाले भाषाविद , दुभाषिया कार्य, लेखन,समाजसेवा,गाईड,निर्माता,बिल्डर्स,भू-खनिज संपदा कार्य,राजदूत,कैशियर,निदेशक,वकील, रोड निर्मात कार्य, ठेकेदारी, पब्लिक सर्विस कार्य,श्रम-विभाग कार्य,जमीन लेनदेन कार्य,कृषि यंतर निर्माण तथा विक्रय ,लोहा-वेल्डिंग कार्य,विविध मशीनीरी कार्य,रेलवे ठेकेदारी, मेकेनिकल इंजीनियर,विधुत विभाग सेवा, पम्प मोटर कार्य, श्रमिक नेता आदि कार्य श्रीकार तथा चर्म कार्य, मुर्गीपालन, शासकीय ठेकेदारी आादि कार्य भी सफलतादायक होते है।
Special statement.
विशेष कथन-
कुंडली में दशम भाव-लाभेश,लग्रेश,पराक्रमेश,भाग्येश ,धनेश भाव की स्थिति रचना पर गहनता से विश्लेषण कर विचार विमर्श करना योग्य समाधान सूचक होता है।
समाधान सेवा- घर में सुख समृद्वि तथा व्यापार को उन्नतिशील बनाने, धन,शिक्षा,व्यवसाय,लव मैरिज,विवाह,गृह क्लेश,कुंडली बनवाने,आॅनलाइन पूजा-पारदेश्वर लिंग अभिषेक करवाने आदि से संबंधित जीवन की समस्याओं के समाधान के लिये हमारे गुरुदेव स्वामी श्री हरिशानंद जी से निशुल्क परामर्श करें-HELPLINE- अपनी समस्या के समाधान के लिए आप स्वामी जी से फोन या व्हाट्सअप नम्बर - 7014939697-पर संपर्क करें|
ये भी पढ़ें -
आज का राशिफल हिंदी में।
घर पैंट करवाए वास्तु के अनुशार और खुशिया पाएं |
गुरुवार की व्रत कथा हिंदी में पढ़िए |
जानिये अपने सपनो का मतलब हिंदी में |
जानिये अपनी छींक आने के फायदे हिंदी में |
श्री हनुमान चालीसा पाठ हिंदी में |
क्या आपके पास कार हैं तो एक बार जरूर पढ़ें ये |
s नाम राशिफल हिंदी में |
h नाम होरोस्कोप हिंदी में | NAME-KUMBH RASHI-CAREER CHOICE IN HINDI -Online Education.