तुला राशि वालो के लिये अनुकूल कैरियर क्षेत्र ।
राजनीतिज्ञ-तुला राशि वाले अपना कैरियर राजनीति में बना सकते है।
निदेशक-इस राशि वाले जातक उच्च पदों को प्राप्त करते है।
अभिनेता-फिल्म लाइन में तुला राशि वाले अपना भाग्य चमका सकते है।
सरपंच-चुनाव में सफलता मिल सकती है।
पटवारी-राज्य कार्य में कैरियर बना सकते है।
प्रधान-सेवक कार्य में रूचिआधारित कार्य कर सकते है।
चित्रकारी-तुला राशि वाले अच्छे कलाकार होते है।
टीवी-दूरदर्शन आदि चैनलों में कार्य कर सकते है।
सिनेमा- तुला राशि वाले पिक्चर हाॅल,सिनेमा हाॅल में भी कार्य कर सकते है।
विडियों फिल्म-तुला राशि वाले विडियों फिल्म एडिटिंग के कार्य भी कर सकते है।
फोटोग्राफी-तुला राशि वाले अच्छे फोटोग्राफर बन सकते है।
संगीत शिक्षक-तुला राशि वाले गायन संगीत शिक्षक बन सकते है।
गायक-गायन में तुला राशि वाले कैरियर बना सकते है।
समाजसेवा-तुला राशि वाले अच्छे सामाजिक कार्य में कैरियर बना सकते है।
अभिनय-दशम भाव के अनुसार फिल्म लाइन अच्छा कैरियर बना सकती है।
वाहन-तुला रााशि वाले वाहन चालक बन सकते है।
कपडा-तुला राशि वाले रेडिमेड कपडो का कार्य कर सकते है।
शेयर मार्केट-तुला राशि वाले शेयर मार्केट में कार्य कर कैरियर बना सकते है।
फल-तुला राशि वाले सफल फल विक्रेता बन सकते है।
मोबाईल-तुला राशि वाले मोबाईल का कार्य में कैरियर बना सकते है।
सोना- तुला राशि वाले सोना व्यापारी बन सकते है।
चांदी-तुला लग्न वाले चांदी के कार्य कर सकते है।
कवि-शायरी-कविता और लेखन का कार्य कर कैरियर बना सकते है।
सुगंध-सैंट सुगंध का कारोबार कर कैरियर बना सकते है।
श्रृंगार-वैवाहिक श्रृगंर की वस्तुओं का व्यापार कर सकते है।
फिल्म निर्माण-तुला राशि वाले फिल्म निर्माण का कार्य कर कैरियर बना सकते है।
0 Comments