बीते दो दशक में जिस तरह पूरे विश्व में जमीन खिसकने,भूकम्प,बाढ,सुनामी,चक्रवात से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं वह बहुत ही दुखदायी है। आपदा प्रबंधन की सबसे बडी चुनौती होती है-आपदाग्रस्त सीमा क्षेन्न और होने वाली क्षति का आकलन करना। सही समय पर वहां पहुंचकर लोगों की जान व माल की रक्षा करना। सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट को स्कूल और प्रोफेशनल एजुकेशन में शामिल किया है। अगर आपके अंदर भी मानवीय संवेदना मौजूद हैं और लोगों की मदद करना चाहते हैं तो डिजास्टर मैनेजमेंट में कॅरियर बना सकते है।
 |
- What is a disaster management.
- How to make a career in disaster managemen
|
- आपको खतरों से खेलने का शौक है और लोगों की मदद करना चाहते हैं तो आप आपदा प्रबंधन के फील्ड में कॅरियर बना सकते है।
आपदा यानी डिजास्टर प्राकृतिक भी हो सकती है और मनुष्य के द्वारा की गई गलतियों की वजह से भी। सुनामी,भूकंप,बाढ,चक्रवात,भूस्खलन,ओलावृष्टि,जंगल में लगी आग तो प्राकृतिक आपदाओं की श्रेणी में आता हैं वहीं आग लगने,बस या रेल का दुर्घटनाग्रस्त हो जाना,बिल्डिग का गिर जाना,साइबर क्राइम,केमिकल आपदा आदि।
- आपदा प्रबंधन के लिए क्या योग्यता होती है।
डिजास्टर मैनेजमेंट से संबधित कई तरह के कोर्स मौजूद हैं। कोर्स के स्वरूप के अनुसार अंडरग्रेजुएट और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए छान्न के पास 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए। 12वीं की परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो। मास्टर तथा एमबीए जैसे कोर्स के लिए स्नातक होना आवश्यक है। कुछ संस्थान पीएचडी भी कराते है।
- आपदा प्रबंधन में कौन-कौन से कोर्स एवं पाठ्यक्रम होते है।
आपदा प्रबंधन में कुछ प्रमुख कोर्स हैं- सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजास्टर मैनेजमेंट,सर्टिफिकेट कोर्स इन फायर टेक्नोलोजी एंड इंडस्ट्रियल सेफटी मैनेजमेंट,डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट,एमए इन डिजास्टर मैनेजमेंट,एमबीए इन डिजास्टर मैनेजमेंट,पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट इसमें असोसिएट डिग्री इन हेल्थ सेफटी एंड एन्वायरनमेंट जैसे कोर्स भी है। कोर्स में रिस्क एसेसमेंट एंड प्रिवेंशन स्टेªटेजीज,लेजिस्लेटिव स्ट्रक्चर फाॅर कंट्रोल आॅफ डिजास्टर आदि विषय पढाए जाते है।
- आपदा प्रबधन में सैलेरी कितनी होती है।
डिजास्टर मैनेजमेंट में प्रशिक्षित लोगों की काफी डिमांड है। आपदा के वक्त ये काफी बहुमूल्य साबित होते है। सरकारी और गैरसरकारी संस्थान इनके लिए अलग-अलग पैकेज निर्धारित करते हे। इन्हें समय-समय पर अच्छे इनसेेंटिंव्स भी दिए जाते हैं। आपदा प्रबंधन में वायु सेना,एनडीएमए,आईटीबीपी के अलावा कई छोटी-बडी नोडल एजेंसिया काम करती है। वहां भी कॅरियर बनाया जा सकता है।
- आपदा प्रबंधन कोर्स कौन-कौन से संस्थान करवाते है।
- नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिजास्टर मैनेजमेंट,नई दिल्ली।
- दिल्ली काॅलेज आॅफ फायर सेफटी इंजीनियरिंग,नई दिल्ली।
- राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा महाविद्यालय,नागपुर,महाराष्ट्र।
- इंस्टीट्यूट आॅफ डिजास्टर मैनेजमेंट एंड फायर सेफटी,मोहाली,पंजाब।
0 Comments